खटीक समाज के उत्थान के लिए राजनीतिक भागीदारी देना जरूरी: समीर खटीक

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2024 - 01:27 PM (IST)

भिवानी : हरियाणा में विधानसभा चुनाव सिर पर है। चुनावों को लेकर एक तरफ जहां विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा युद्ध स्तर पर अपनी तैयारियां शुरू की जा चुकी है तो वहीं इस विधानसभा चुनाव में अपने-अपने समाज की भागीदारी सुनिश्चित किए जाने की मांग भी लगातार उठ रही है। इसी कड़ी में विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण में खटीक समाज को भी तवज्जो दिए जाने की मांग लगातार मजबूत होती जा रही है तथा खटीक समाज के प्रतिनिधि राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं तक इस मांग को पहुंचा रहे है। 

अखिल भारतीय खटीक समाज के प्रदेश अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश महासचिव समीर खटीक ने नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव में खटीक समाज की भी अच्छी-खासी भागीदारी रखे जाने की मांग उठाई। इस मौके पर प्रधान समीर खटीक ने कहा कि खटीक समाज पिछले कई सालों से लगातार कांग्रेस के साथ जुड़ा हुआ है तथा हर उतार-चढ़ाव में पूरी कार्य निष्ठा से कांग्रेस का साथ दिया। ऐसे में अब कांग्रेस का फर्ज बनता है कि वह भी खटीक समाज के उत्थान की दिशा में कदम बढ़ाए। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static