गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के सम्मान में डाकघर एक छोटा सा प्रयास
punjabkesari.in Monday, Aug 16, 2021 - 07:58 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा): टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा द्वारा गोल्ड मेडल जीतने के बाद पूरे देश में उन्हें अपनी-अपनी तरह से सम्मान दिया जा रहा है। नीरज के सम्मान और उनको सम्मानित करने की इस कड़ी में डाकघर भी पीछे नहीं रहा। पानीपत के मुख्य डाकघर द्वारा नीरज के सम्मान में दो सुनहरे रंग के लेटर बॉक्स बनाए गए, जिनमें से एक लेटर बॉक्स मुख्य डाकघर और दूसरा बॉक्स लेटर व नीरज चोपड़ा के गांव खंडरा में लगाया गया है। मुख्य डाकघर के सुनहरे रंग के लेटर बॉक्स का उद्घाटन नीरज के दादा धर्म सिंह के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य डाकघर के सीनियर सुप्रिडेंट रंजीत सिंह ने कहा कि नीरज चोपड़ा द्वारा ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने के बाद हमारे ट्रेडिशनल रंग लाल रंग से हटकर सुनहरे रंग का यह लैटर बॉक्स लगाया गया है। उन्होंने कहा कि नीरज को सम्मान देने का डाकघर का एक छोटा सा प्रयास है। वहीं नीरज के दादा धर्म सिंह ने डाकघर और देशवासियों के द्वारा मिल रहे सम्मान के लिए धन्यवाद किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)