पाेल्ट्री फार्म्स के कुत्तों ने दो बच्चों व महिला पर किया हमला, फिर हुआ ये...

punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2021 - 01:39 PM (IST)

यमुनानगर : यमुनानगर के गांव ढलोर में रविवार शाम को एक ऐसी घटना सामने आई जहां पाेल्ट्री फार्म्स पर रहने वाले करीब 15 कुत्तों ने दो बच्चों और एक महिला पर हमला कर दिया। दोनों बच्चों को कुत्ते 15 मिनट तक नोचते रहे। 10 साल की बच्ची का गला व मुंह और उसके 5 वर्षीय भाई के सिर को नोच डाला तथा उसकी खोपड़ी तक दिखने लगी। जबकि महिला ने भागकर जान बचाई।

बता दें कि दोनों बच्चों को किसी तरह ग्रामीणों ने बचाया। उन्हें गंभीर हालत में नारायणगढ़ के सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां बच्ची की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। ढलोर निवासी दलबीर सिंह ने बताया कि उसकी बेटी सुनैना, बेटा सुमित व गांव की संतोष कुमारी घर के पास थे। तभी खेतों की तरफ से आए कुत्तों ने हमला कर दिया। अगर कुछ देर और कुत्तों के चुंगल से बच्चों को न बचाया जाता तो वे उन्हें जान से ही मार देते। ये कुत्ते गांव के आसपास बने पोल्ट्री फार्म्स पर रहते हैं। वहां उन्हें खाने को मांस मिल जाता है। जब मांस नहीं मिलता तो गांव की तरफ भागते हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static