पैरोल पर आया कैदी फरार, हत्या के मामले में हुई थी उम्र कैद
punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 11:19 AM (IST)

खरखौदा (ब्यूरो) : पैरोल पर आया कैदी फरार हो गया। आरोपी हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था। रोहतक जेल अधीक्षक ने मामले की एस.पी. सोनीपत को शिकायत देकर खरखौदा थाना में केस दर्ज करवाया है।
रोहतक जेल अधीक्षक ने बताया कि वर्ष 1994 में जी.आर.पी. रोहतक में दर्ज हत्या के मामले में गांव गोपालपुर निवासी सुरेंद्र को अदालत ने दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। वह जेल में सजा पूरी कर रहा था। कैदी को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ के आदेश पर 18 दिसम्बर, 2021 से 11 जनवरी, 2022 तक पैरोल दी गई थी। इसके बाद न्यायालय के आदेश पर 28 फरवरी तक पैरोल बढ़ाया गया था, लेकिन सुरेंद्र मार्च माह तक भी वापस नहीं लौटा। खरखौदा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कैदी की तलाश शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)