जेल में बाल्मीकि समुदाय से संबंध रखने वाले कैदी की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की अशंका

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2020 - 04:38 PM (IST)

यमुनानगर(सुरेन्द्र)- यमुनानगर जिला जेल में लड़ाई- झगड़े के एक केस में बंद रमन बाल्मीकि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक रमन की मौत की खबर सुनते ही ट्रामा सेंटर में बाल्मीकि समुदाय के लोग इकट्ठा हो गए और जेल प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाने लगे, वहीं रमन के परिजन व बाल्मीकि समाज इसे हत्या करार दे रहा है।

पुलिस का कहना है कि मृतक रमन को दो दिन से फूड पोईशनग हुई थी जिसका जेल में ही इलाज चल रहा था। आज सुबह हालत बिगड़ने पर उसे ट्रामा सेंटर लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों का कहना है कि विरोधी पार्टी ने रमन को जेल प्रशासन के साथ मिलकर जहर दिया गया है ।फिलहाल ट्रामा सेंटर में भारी पुलिस बल मौजूद हैं और सूत्रों के अनुसार इस सारे घटना क्रम की मजिस्ट्रेट जांच करवाने की बात की जा रही हैं ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static