चरखी दादरी में कोरोना वायरस संक्रमित एक व्यक्ति की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव मिली

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 05:06 PM (IST)

भिवानी, 10 अप्रैल (भाषा) हरियाणा के चरखी दादरी जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये एक व्यक्ति की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय गुप्ता ने बताया कि इस वायरस से संक्रमित पाये गये व्यक्ति की दूसरी रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी जो निगेटिव मिली है।

नोडल अधिकारी डा. चंचल तोमर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग सतर्क है और संदिग्ध मरीजों की रिपोर्टों को जांच के लिए भेजा जा रहा है।

गौरतलब कि गत सोमवार को जिले का एक व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित पाया गया था जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए कई एहतियाती कदम उठाये थे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static