हरियाणा के फरीदाबाद में कोविड-19 के 45 नये मामले सामने आए

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 06:07 PM (IST)

फरीदाबाद, पांच जून (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद जिले में शुक्रवार को कोविड-19 के 45 नये मामले सामने आए। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 615 हो गई है। वहीं इस अवधि में पांच लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।
उप सिविल सर्जन डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में 249 मरीज उपचाराधीन हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में अबतक 11 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है।
डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में 14,171 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें 12,931 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 615 लोगों के संक्रमिण होने की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि 625 नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।
डॉ. रामभगत ने बताया कि शुक्रवार को सबसे अधिक मामले बल्लभगढ़ से आए हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static