फरीदाबाद : गुलेल की मदद से वाहनों से कीमती सामानों की चोरी का आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Nov 27, 2021 - 09:54 AM (IST)

फरीदाबाद, 26 नवम्बर (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद शहर के पॉश इलाकों में पिछले करीब एक साल से पार्किंग, सडक़ किनारे व ऑफिस के बाहर खड़ी गाडियों के शीशे को गुलेल से तोडकऱ लैपटॉप, पर्स, कागजात इत्यादि चुराने के आरोपी इम्तियाज उर्फ अरमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह सफलता अपराध शाखा की फरीदाबाद सेक्टर-30 की टीम ने प्राप्त की।
पुलिस उपायुक्त (अपराध)नरेंद्र कादयान ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी शातिर किस्म का चोर है और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में चोरी की लगभग 200 वारदातों को अंजाम दे चुका है। उन्होंने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले वह किसी दूसरे स्थान से मोटरसाइकिल चोरी करता था और फिर उसी मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी दूसरे स्थान से दूसरी चोरी को अंजाम देता था।
कादयान ने बताया कि आरोपी ने कुछ दिन पहले ही नहरपार इलाके से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी का शीशा तोडकऱ उसमें रखी लाइसेंसी पिस्तौल सहित अन्य कीमती सामान की चोरी की थी।
उन्होंने बताया कि अरमान को फरीदाबाद अपराध शाख पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है।वह वर्ष2016 से अबतक चोरी के 15 मामलों में जेल जा चुका है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static