अंबाला छावनी के पास मिला प्रवासी मजदूर का शव

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 11:27 AM (IST)

अंबाला, 16 अगस्त (भाषा) हरियाणा में अंबाला छावनी के पास तेपला गांव के एक खेत में 36 वर्षीय प्रवासी मजदूर का शव मिला है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान तुलसी माझी के रूप में की गई है जो बिहार के बरसा गांव का निवासी था। पुलिस ने कहा कि माझी पांच दिन से लापता था। मृतक के छोटे भाई सलिन्दर ने पुलिस को बताया कि माझी 15 दिन पहले अपने परिवार के साथ यहां ईंट के भट्ठे पर काम करने के लिए आया था।
साहा पुलिस थाने के पुलिस उप निरीक्षक अशोक कुमार ने कहा कि उन्हें खेत में शव पाए जाने की सूचना सोमवार को प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि मौत की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है और पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
कुमार ने कहा कि पोस्ट मॉर्टम के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static