जींद में दो सड़क हादसों में एसपीओ समेत दो लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 09:22 AM (IST)

जींद, 21 मई (भाषा) हरियाणा के जींद जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।

गांव बेलरखां निवासी सुमित ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके चाचा शमशेर एसपीओ के पद पर तैनात थे और नरवाना से मोटरसाइकिल चलाकर घर लोट रहे थे।
सुमित ने कहा कि गांव के निकट तेज रफ्तार कार के टक्कर मारने पर उसके चाचा गंभीर रूप से घायल हो गये जिनकी उपचार के दोरान मौत हो गई। चालक घटना के बाद कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

उधर, गांव रोहड निवासी हजारा सिंह को तेजरफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। रविवार को हजारा सिंह की करनाल मेडिकल कालेज में मौत हो गई। सदर थाना सफीदों पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर फरार ट्रैक्कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

Recommended News

static