राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी: थाने पहुंचे कांग्रेस नेता, बीजेपी प्रवक्ता पिंटू महादेव पर FIR की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 04:24 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार धनखड़) : नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी मामले में कांग्रेस ने भाजपा प्रवक्ता पिंटू महादेव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि महादेव ने 27 सितंबर 2025 को केरल में एक न्यूज चैनल पर लाइव बहस के दौरान खुलेआम कहा कि “राहुल गांधी को सीने में गोली मारी जाएगी।

 कांग्रेस का कहना है कि यह महज राजनीतिक बयानबाजी नहीं, बल्कि विपक्ष के शीर्ष नेता राहुल गांधी की हत्या के लिए सीधा उकसावा है। राहुल गांधी पहले से ही उच्च सुरक्षा जोखिम में हैं और CRPF कई बार अलर्ट जारी कर चुकी है। ऐसे में भाजपा के आधिकारिक प्रवक्ता द्वारा इस तरह का बयान देना लोकतंत्र और संवैधानिक व्यवस्था पर सीधा हमला है।

हरियाणा युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव प्रदीप यादव, झज्जर जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप दहिया, बहादुरगढ़ हलका अध्यक्ष धर्मेंद्र राणा, शहरी अध्यक्ष पंकज फोगाट, वरिष्ठ कांग्रेस नेता वेद प्रधान और युवा कांग्रेस नेता वरुण राठी ने संयुक्त रूप से पुलिस आयुक्त को शिकायत सौंपी। शिकायत में कहा गया है कि भाजपा प्रवक्ता का यह बयान भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की कई धाराओं के तहत अपराध है। इनमें धारा 351 (आपराधिक धमकी), धारा 352 (मौत की धमकी देने पर सजा), धारा 115 (मृत्युदंड या आजीवन कारावास योग्य अपराध के लिए उकसावा), धारा 196 (जनता में उपद्रव फैलाने वाला बयान), धारा 197 (वैमनस्य, नफरत या दुर्भावना फैलाना) और धारा 61 (आपराधिक साजिश) शामिल हैं। कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि पुलिस तत्काल एफआईआर दर्ज करे और भाजपा प्रवक्ता पिंटू महादेव पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static