लिंग जांच के मामले में जीवन ज्योति हॉस्पिटल में छापा, अल्ट्रासाउंड मशीन सील

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 10:31 PM (IST)

फरीदाबाद(देवेन्द्र कौशिक): स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिंग जांच के मामले में पॉश एरिया सेक्टर 15 में पिछले 30 साल से डॉक्टर दंपति द्वारा चलाए जा रहे जीवन ज्योति हॉस्पिटल में छापा मार कर कार्रवाई की। मौके पर अस्पताल में मौजूद अल्ट्रासाउंड मशीन सील करने के साथ-साथ हॉस्पिटल में काम करने वाली सफाई कर्मचारी और डॉक्टर दंपति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दे दी है। विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान ही खुद सीएमओ गुलशन अरोड़ा भी अस्पताल में पहुंचे और उन्होंने  खुद मौके का मुआयना कर जांच की।

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की टीम की माने तो एक फर्जी महिला को विभाग की तरफ से भेजा गया था, जिसमें जीवन ज्योति अस्पताल की सफाई कर्मचारी से बात कर लिंग जांच कराने की बात कही। इस पर सफाई कर्मचारी ने अल्ट्रासाउंड कराने की हामी भर ली। जैसे ही महिला को अंदर ले जाया गया, तभी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल पर छापा मार दिया और वहां मौके पर मिले दस्तावेज के आधार पर और फर्जी ग्राहक और सफाई कर्मचारी के बीच ऑडियो और वीडियो के आधार पर अस्पताल के मालिक डॉक्टर और उनकी पत्नी व सफाई कर्मचारी के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत दे दी।

PunjabKesari

इसी बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन फरीदाबाद के डॉक्टर भी अस्पताल में इकट्ठा हो गए और उन्होंने जीवन ज्योति अस्पताल के डॉक्टर दंपति की तरफ से स्वास्थ्य विभाग की टीम को भरोसा दिलाया कि यहां लिंग जांच नहीं करा जाता, लेकिन उसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया। साथ ही सीएमओ गुलशन अरोड़ा ने सफाई कर्मचारी के साथ-साथ डॉक्टर दंपति के खिलाफ भी पुलिस में शिकायत देने के निर्देश दे दिए।

वहीं अस्पताल कि संचालक डॉ रीना जैन का कहना है कि उन्होंने जीवन में कभी लिंग जांच जैसा काम नहीं किया। उन्हें नहीं पता कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्यों उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static