ठंड बढ़ाएगी हरियाणा वासियों की मुश्किलें: इस दिन से न निकले घर से बाहर, बारिश का अलर्ट जारी

punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2024 - 09:01 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा में आज रात से मौसम बदल जाएगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से यह बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने सोमवार को लेकर ऑरैंज अलर्ट जारी कर दिया है। 9 व 10 जनवरी को राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बादलवाही तथा हवा चलने की संभावना है। कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार इसका ज्यादा असर प्रदेश के दक्षिणी व उत्तरी जिलों में ही दिखाई देगा। इन जिलों में रात से बारिश के आसार बनेंगे। अन्य जिलों में हल्के बादल छाए रहेंगे। पांच जिले ऐसे चिह्नित किए गए हैं, जिनमें घने कोहरे और कोल्ड डे का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल और करनाल शामिल हैं।

PunjabKesari

इस वजह से कोल्ड डे जारी

हरियाणा में पिछले 14 दिनों से कोल्ड में पिछले 14 दिनों से कोल्ड डे चल रहा है। वायुमंडल में कोहरे की मोटी परत के कारण धूप भी सतह तक नहीं पहुंच रही है। हालांकि अच्छी बात यह है कि दक्षिणी जिलों में एक दो दिन से कोहरे की परत छंटने के बाद सूर्य के दर्शन लोगों ने किए। प्रदेश का अधिकतम तापमान 9 से 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद फिर से हवाओं की दिशा बदलकर उत्तरी हो जाएगी और प्रदेश वासियों को 11 जनवरी से कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। हालांकि एक सप्ताह तक ठंड होने के बाद कोहरे को लेकर हालात सुधरेंगे, जिसके बाद धूप से लोगों को ठंड से राहत मिलेगी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static