अटेरना में 50 एकड़ में बनेगी पं. लख्मीचंद कला एवं संस्कृति यूनिवर्सिटी:रामबिलास

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 02:28 PM (IST)

सोनीपत:शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि पंडित लख्मीचंद के नाम पर बनने वाली कला एवं संस्कृति यूनिवर्सिटी अटेरना गांव में बनाई जाएगी। इसके लिए ग्राम पंचायत ने 50 एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव दिया है। शिक्षा मंत्री जाटी गांव में पंडित लख्मीचंद की याद में म्हारी संस्कृति-म्हारा स्वाभिमान रूप के सदस्यों द्वारा आयोजित रागिनी प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में हरियाणा के कलाकार यशपाल शर्मा भी उनके जीवन पर एक फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि पंडित लख्मीचंद ने समाज को एक नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि अटेरना गांव की पंचायत ने उनके नाम पर बनने वाले वि.वि. के लिए खुद जमीन दी है। इस अवसर पर रागिनी कलाकार रणबीर बडवासनी, सुनील सातरोड, सोमबीर कथूरा, सुखबीर सिंह बलौंदा, अमित समचाना, रमेश बनभौरी, राजीव खन्ना पेटवाड़, अमित मलिक ने प्रस्तुति दी। मंच संचालन दीपक कौशिक ने किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static