सपना के गाने पर रणवीर सिंह का डांस मचा रहा खलबली, सोशल मीडिया पर वायरल
punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2018 - 03:57 PM (IST)

पानीपत(ब्यूरो): विवादित रही फिल्म पद्मावत के साथ उसका एक गाना घूमर का भले ही लोगों ने विरोध किया हो। इस फिल्म के दुसरे गाने खली बली ने खलबली मचा रखी है। वहीं दुसरी तरफ हरियाणा डांसर सपना चौधरी का गाना तेरी आख्या को यो काजल के साथ छेड़छाड़ कर कई दूसरे गानों के बोल डांस पर मिक्स कर दिए गए है। मिक्सिंग की गई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
पद्मावत फिल्म के गाने खली बली में अभिनेता रणवीर सिंह ने जमकर डांस किया है।सपना के गाने को कटिंग करके रणवीर के इसी डांस में ऐंड किया गया है। जिसके स्टेप गाने से हू-ब-हू मिलते है। सपना हरियाणा, यूपी, दिल्ली और राजस्थान में होने वाले स्टेज प्रोग्राम में अकसर इस गाने पर डांस करती है।