जेल से इलाज के लिए अस्पताल आए रेप के आरोपी की हुई मौत
punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2022 - 12:24 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो) : भोंडसी जेल से इलाज के लिए सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में आए विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई। कैदी को रेप, छेड़छाड़, व मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। कैदी का मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया है।
गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के मदनगीर निवासी जवाहर लाल के खिलाफ 15 जुलाई को सेक्टर-50 थाना पुलिस ने रेप, छेड़छाड़ करने, मारपीट करने समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। मामले में जांच के उपरांत उसे गिरफ्तार कर भोंडसी जेल भेज दिया था। जेल में उसकी तबीयत खराब हो गई थी। बताया जा रहा है कि उसे लीवर व आंतों में इंफेक्शन हो गया था जिसके कारण उसका पहले जेल के अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा था, लेकिन बाद में उसकी तबीयत खराब होने पर 6 नवंबर को नागरिक अस्पताल रेफर किया गया था।
6 नवंबर को इलाज के दौरान उसने नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 में दम तोड़ दिया। इसकी सूचना जेल प्रशासन व पुलिस को देते हुए मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।