मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने रद्द किया ईडी का अरेस्ट-रिमांड आदेश
punjabkesari.in Thursday, Feb 08, 2024 - 05:09 PM (IST)
यमुनानगर(प्रवेज खान): इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने ED के गिरफ्तारी और रिमांड आदेशों को रद्द कर दिया है। बता दें कि पूर्व विधायक को ई़डी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था।
दिलबाग सिंह ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपील की थी कि उन्हें तुरंत रिहा करने के आदेश जारी किए जाएं। हलांकि वह अभी भी जेल में बंद हैं। साल की शुरुआत में 4 जनवरी को ईडी ने दिलबाग सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की थी। 5 दिन तक चली छापेमारी के बाद ईडी की टीम ने उन्हें दिल्ली लेकर चली गई थी। 8 जनवरी को ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
इनेलो नेता दिलबाग सिंह अभय चौटाला के समधी हैं। वहीं कोर्ट से दिलबाग सिंह को मिली इस राहत के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)