0001 नंबर का 5 लाख था रिजर्व प्राइस, बिका कितने में ये सुनकर आप चौंक जाएंगे

punjabkesari.in Saturday, Dec 25, 2021 - 04:15 PM (IST)

चंडीगढ़:  हरियाणा के लोगों को '0001' नंबर से खासा लगाव है। अपने वाहन पर एक नंबर लेने के लिए 6 से लेकर 12 लाख रुपए तक खर्च किए हैं। परिवहन विभाग हरियाणा ने वाहन रजिस्ट्रेशन की 20 सीरीज में '0001' नंबर से मार्च 2021 से 13 दिसंबर 2021 डेढ़ करोड़ रुपए की कमाई की। 20 दिसंबर को एचआर-02-एडब्ल्यू सीरीज की 0001 से लेकर 0009 नंबर तक की खुली बोली लगाई। इस नंबरों का रिजर्व प्राइज 15 लाख 85 हजार रुपए था। परिवहन विभाग ने इस सीरीज में दोगुने रुपए कमाए। सीरीज में उक्त नंबर 30 लाख 85 हजार रुपए में बिके।

मार्च 2021 से पहले एक नंबर का रिजर्व प्राइस 5 लाख रुपए तय किया हुआ था और पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर यह नंबर वाहन मालिक को दिया जाता था। परिवहन आयुक्त अमिताभ ढिल्लो ने मार्च 2021 में विभाग के पुराने तरीके को बदलकर खुली बोली से वीआईपी नंबर देने के आदेश दिए। इस योजना के तहत सीरीज खोलने से तीन दिन पहले ही परिवहन विभाग की वेबसाइट पर नोटिस अपलोड किया जाता है। मार्च 2021 से खुली बोली का असर साफ दिखा। 20 सीरीज में रिजर्व प्राइस के अनुसार विभाग को एक करोड़ रुपए की आमदनी होनी थी, लेकिन खुली बोली के कारण विभाग को 58 लाख रुपए अतिरिक्त मिले।

सीरीज   कितने में
एचआर-11 एन-0001    690000
एचआर-07एडी-0001  600000
एचआर-8एडी-0001    585000
एचआर-26-ईक्यू-0001    710000
एचआर-35-टी-0001      800000
एचआर-21-क्यू-0001     625000
एचआर-44-एम-0001        750000
एचआर-26-ईआर-0001   850000
एचआर-06-एजेड-0001  850000
एचआर-24-एई-0111 700000
एचआर-98-सी-0001  665000
एचआर-12-एपी-0001  710000
एचआर-51सीएफ-0001   700000
एचआर-40-जे-0001    920000
एचआर-20एयू-0001    895000
एचआर-16-जेएड-0001         880000
एचआर-26ईएस-0001 850000
एचआर-14-टी-0001   800000
एचआर-02ए-एडब्ल्यू-0001     1110000
एचआर-10-एएन-0001         1200000


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 
        

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static