Rewari Crime: युवक पर फायरिंग कर किया जानलेवा हमला, हथियार सहित 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 08:31 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती): कसौला थाना पुलिस ने बुधवार की रात को गांव आसलवास निवासी एक व्यक्ति को घर से बाहर बुलाकर, उस पर फायरिंग करके जानलेवा हमला करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गांव आसलवास निवासी सतबीर और नरेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से एक अवैध देशी पिस्टल और पांच जिंदा रौंद बरामद करके कब्जा में ले लिए है।
जांचकर्ता ने बताया कि गांव आसलवास निवासी प्रताप सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक प्लॉट बावल में लिया हुआ है, जो प्लॉट का एग्रीमेंट उसने अपने साथियों के नाम पर किया हुआ है। जो प्लॉट के एग्रीमेंट को लेकर बुधवार की रात को समय करीब 10 बजे उसके मोबाइल पर उसके गांव के सतबीर और नरेंद्र का फोन आया और उन्होंने उसे बातचीत के लिए घर के बाहर बुलाया। जब वह बातचीत के लिए घर के बाहर गया तो उन्होंने लोहे की पाइप से उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
इसी दौरान सतबीर ने उस पर पिस्टल से एक राउंड फायर कर जानलेवा हमला कर दिया, जो गोली दीवार पर जाकर लगी। उसने आरोपी से पिस्तौल झपटी तो वह नीचे गिर गई, जिससे उसकी जान बच गई। इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कसौला में हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी गांव आसलवास निवासी सतबीर व नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)