Murder in Rewari: खेतों से बरामद हुआ लापता युवक का शव,  पत्थरों से कुचला हुआ था चेहरा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2024 - 10:25 AM (IST)

रेवाड़ी( मेहेन्दर): गांव नांगल तेजू में एक युवक की हत्या कर दी गई। उसका शव गांव में खेतों के पास लावारिस हालत में पड़ा मिला। उसका चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ मिला, जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई गई है। बावल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह बावल थाना पुलिस को सूचना मिली कि गांव नांगल तेजू के पास एक व्यक्ति का शव लावारिस हालत में पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था। पास में काफी खून भी पड़ा मिला, जिससे शुरुआती जांच में मामला हत्या का पाया गया।

 

हत्या की वजह जानने में जुटी पुलिस
पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक नांगल तेजू गांव का संजय (35) है। संजय रविवार को पूरा दिन घर से गायब था। आशंका है कि उसकी हत्या किसी धारदार हथियार से या फिर ईंट-पत्थरों से चेहरे को कुचलकर की गई है। हालांकि, हत्या के आरोपी कौन थे और हत्या की वजह क्या थी? पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बावल के सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static