Rewari: 5 दिन बाद 7 KM दूर मिला बच्चे का शव, साइकिल चलाते वक्त ड्रेन में डूबा था
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 05:04 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीन कुमार धनखड़) : बहादुरगढ़ के लाइनपार क्षेत्र के रहने वाले 10 वर्षीय बच्चा आनंद का शव 5 दिन बाद ड्रेन से मिल गया है। आनंद का शव दिल्ली के झाड़ौदा गांव के पास मुंगेशपुर ड्रेन में मिला है। एसआरडीएफ ने लगातार चार दिन तक सर्च अभियान चलाया, जिसके बाद हादसा स्थल से करीबन 7 किलोमीटर दूर मृतक का शव बरामद हुआ है।
दरअसल अशोक विहार का रहने वाला 12 साल का मासूम आनन्द घर से साइकिल पर खेलने के लिए निकला था। लेकिन शाम तक घर नहीं आया। इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो इस्काॅन मंदिर के पास एक महिला ने बताया कि मुंगेशपुर ड्रेन में कोई गिरा था। जिसके बाद ड्रेन में सर्च किया गया तो मासूम आनन्द की साइकिल बरामद हो गई, लेकिन आनन्द नहीं मिला था।
एसआरडीएफ की टीम को सर्च अभियान के लिए बुलाया गया और लगातार 4 दिन के सर्च ऑपरेशन के बाद आनंद का शव बरामद हुआ है। आनन्द के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने घटना को हादसा मानते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। एफएसएल टीम ने भी मौका मुआयना कर जांच की है।