रोडवेज बस ने डायल 112 गाड़ी को मारी टक्कर, 3 पुलिस कर्मचारी घायल

punjabkesari.in Saturday, Mar 19, 2022 - 01:23 PM (IST)

अंबाला: आज सुबह रोडवेज की किलोमीटर स्कीम की बस ने डायल 112 पीसीआर को टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 पुलिस कर्मचारी घायल हो गए। उन्हें अंबाला की  अस्पताल में दाखिल करवाया गया।   जानकारी के अनुसार, सिरसा डिपो से रोडवेज की किलोमीटर स्कीम वाली बस करीब शनिवार अल सुबह 3 बजे चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई। जैसे ही यह बस सुबह सात बजे अंबाला के सकराओ गांवसकराओ गांव के पास के पहुंची तो मोड पर धुंध की वजह से अनियंत्रित होकर आगे चल रही पीसीआर से टकरा गई।

टक्कर से बस में बैठे यात्री भी सहम गए। वहीं टक्कर से पीसीआर में बैठे चालक गोपाल सिंह, एएसआई ओमप्रकाश व एसपीओ ध्यान सिंह को चोटें आई। जिन्हें ग्रामीणों ने चौडमस्तपुर की पीएचसी में दाखिल करवाया। घटना की सूचना मिलने पर नगल थाना की पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल तीनों पुलिस कर्मचारियों की स्थिति स्थिर है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static