रोडवेज फ्लाइंग ने बसों में मारे छापे, 9 बेटिकट यात्रियों से 2850 रुपए वसूले

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 12:07 PM (IST)

समालखा : हरियाणा की जिला रोडबेज फ्लाइंग ने हाईवे पर गांव झटीपुर के नजदीक व अन्य जगहों पर रोडवेज बसों में छापे मारे। कीं विभाग की इस कार्रवाई से सवारियों में हड़कम्प मच गया। उल्लेखनीय है कि लॉकडाऊन समाप्त होने के बाद हरियाणा रोडवेज के आलाधिकारियों के आदेश पर रोड वेज की बसों में मुपत की यात्रा करने वालों की खोज-ख़बर लेनी शुरू कर दी गई है। इसके लिए टीमें गठित की गई हैं, जिनमें मुख्य रूप से इंस्पैक्टर रैंक के अधिकारी शामिल किए गए हैं।

मंगलवार को हाईवे पर गांव झटीपुर के नजदीक जिला रोडवेज फ्लाइंग के इंस्पैक्टर सरेद्र राणा के नेतृत्व में टीम ने दिल्‍ली से पानीपत की तरफ जाने वाले व अन्य अलग-अलग जगहों पर रोडवेज की बसों में छापे मारे। टीम में इंस्पैक्टर राजबीर, रामनिवास, कर्मबीर व राजबीर शामिल रहे। इस दौरान टीम ने बसों में मुफ्त यात्रा करने वाले 9 बेटिकट यात्रियों से 2850 रुपए जुर्माना वसूला। हालांकि एकाध सवारी ने विभाग की इस कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन टीम ने नियमों का हवाला दिया। इस संबंध में विभाग के इंस्पैक्टर सुरेंद्र राणा ने बताया कि भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static