स्पेयर पार्ट्स की दुकान में चोरी, दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2019 - 06:15 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण): बहादुरगढ़ में शातिर चोरों ने स्पेयर पार्ट्स की एक दुकान से करीब 200 किलो वजन की बराबर पीतल से बने हुए स्पेयर पार्ट चोरी कर लिए। मामला बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र का है। यहां दिल्ली-रोहतक मार्ग पर स्थित एक दुकान में रात के समय चोरों ने जमकर उत्पात मचाया।

PunjabKesari

अज्ञात चोरों ने लोहे की रॉड की मदद से दुकान में लगे चार ताले तोड़े और शटर उखाड़कर अंदर दाखिल हुए। चोरों ने पीतल से बने लाखों रुपए के स्पेयर पार्ट्स चोरी कर लिए। दुकान मालिक का कहना है कि उसकी दुकान से पीतल से बने हुए करीब 200 किलो वजनी स्पेयर पार्ट चोरी किए गए हैं। वारदात का पता सुबह के समय उस वक्त चला जब दुकान मालिक दुकान खोलने के लिए आया।

PunjabKesari 


उसने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानदार के बयान के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। दुकान मालिक ने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार उसका सामान वापस दिलवाने की मांग की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static