Rohtak ASI Suicide Case: संदीप लाठर के परिवार से मिलने पहुंचे CM सैनी, पोस्टमॉर्टम करवाने से किया इनकार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 12:00 PM (IST)

डेस्कः रोहतक में साइबर सेल में कार्यरत ASI संदीप लाठर ने बीते दिन सुसाइड किया है। इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। दूसरी ओर परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर दिया है। देर रात तक एएसपी प्रतीक अग्रवाल परिजनों को मनाने में लगे हुए थे, लेकिन परिजन नहीं माने। एएसआई संदीप लाठर का शव उसके मामा के गांव लाढ़ोत में रखा हुआ है। बुधवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी परिवार को सांत्वना देने गांव में पहुंचे हैं और परिजनों को उचित कार्रवाई का दिया भरोसा इससे पहले इनेलो नेत्री नैना चौटाला भी संदीप के परिजनों से मिली और घटना पर दुख जताया।

इनेलो नेता सुनैना चौटाला ने कहा कि पार्टी परिवार के साथ खड़ी है, जांच निष्पक्ष होनी चाहिए। परिवार को पूर्ण न्याय मिलना चाहिए।  एएसआई संदीप ने पूर्व एडीजीपी वाई पूरण कुमार पर वायरल वीडियो व 4 पन्नों का सुसाइड नोट में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।

बता दें ASI संदीप लाठर ने मंगलवार दोपहर करीब एक बजे गांव लाढोत से धामड़ रोड़ पर अपने मामा के खेतों में बने कोठड़े की छत पर जाकर सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। सुसाइड से पहले संदीप लाठर ने एक वीडियो बनाया और 4 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें IPS वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए है।

सुसाइड करने की सूचना पर पुलिस व परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डेड हाउस लेकर जाना चाहती थी, लेकिन परिवार के लोगों ने शव को सरकारी गाड़ी में डालने की बजाय ट्रैक्टर ट्राली में रखवाया और मामा के घर ले गए। परिजनों ने कहा कि जब तक केस दर्ज नहीं होगा, पोस्टमॉर्टम नहीं करने देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static