Rohtak: कार चालक ने डिलिवरी बॉय को पीटा, राहगीरों ने किया बीच-बचाव, केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 06:21 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : शहर में स्विगी में काम करने वाले डिलिवरी बॉय के साथ मारपीट का मामला सामने आया। ये मामला कैनाल रेस्ट हाउस का है जहां एक कार चालक ने बाइक सवार को साइड मारने की कोशिश की थी, जिसके बाद दोनों का आपस में विवाद हो गया। कार चालक ने अपनी कार से एक डंडा निकाला और मोटर साइकिल सवार को पीटना शुरू कर दिया। 

लड़ाई झगड़ा देख राहगीर इकट्ठा हो गए और मोटरसाइकिल सवार डिलवरी बॉय को छुड़वाया। डायल 112 पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और घायल को सिविल हॉस्पिटल में ले जाया गया। रोहतक में ऑनलाइन डिलवरी स्विगी कंपनी में काम करने वाले हितेष कुमार ने बताया कि वह किसी का ऑडर लेकर जा रहा था, जब वह कैनाल रेस्ट हाउस चौक पर पहुंचा तो एक कार सवार HR -12  AR 0287 ने उसकी मोटर साइकिल से ओवरटेक किया। 

हितेष ने कार सवार को कहा कि आप गलत तरीके से गाड़ी चला रहे हो तभी उसने गाड़ी रोकर एक लकड़ी का डंडा लेकर मेरे साथ मारपीट कर दी। उन्होंने कहा कि मौके पर मौजूद लोगों ने मुझे बचाया, वरना वह मुझे जान से मार देता। इसके बाद वह गाड़ी लेकर फरार हो गया। मामले की सूचना मिलने पर डायल 112 मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static