हरियाणा के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, RPF ने बढ़ाई सुरक्षा

punjabkesari.in Thursday, Sep 10, 2020 - 04:26 PM (IST)

हिसार(विनोद): उग्रवादियों की रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी के बाद हरियाणा के रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। इस धमकी की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ में हड़कंप मच गया है और दोनों सुरक्षा इकाई अलर्ट हो गयी हैं। ये धमकी चार युवकों की बातचीत में सामने आयी है और इन युवकों की बातचीत सुनकर एक अनजान महिला ने रेलवे की हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके सूचना दी है। महिला ने फोन पर बताया कि उसने चार युवकों को आपस में बात करते सुना कि हरियाणा के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाना है।

ये चारों युवक राजस्थान नंबर की गाड़ी में घूम रहे हैं और किसी उग्रवादी संगठन से जुड़े बताये जा रहे हैं। हालांकि फोन करने वाली महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है लेकिन अंबाला जीआरपी ने बिकानेर डिवीजन के तहत पडऩे वाले रेलवे स्टेशनों पर इस संबंध में जानकारी भेज दी है। जीआरपी ने आगे आरपीएफ को पत्र लिखकर इस धमकी के बारे में आगाह कर दिया है। जीआरपी ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 124ए व 505 एक-बी के तहत केस भी दर्ज किया है।

संभावित खतरे को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर दोनों सुरक्षा बलों ने चौकसी व जांच बढ़ा दी है। स्टेशनों पर संदिग्ध लोगों और सामान पर नजर रखी जा रही है। रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों, कीमैन व गैंगमैन को अल्र्ट रहते हुए ड्यूटी देने के लिए कहा गया है। स्टेशनों पर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जवान भी तैनात किये गये हैं। इस संबंध में सूचना मिलने के बाद आरपीएफ थाना प्रभारी बीरबल कुमार खुद छोटे स्टेशनों पर रात्रि गश्त कर रहे हैं। बीरबल कुमार यादव के अनुसार रेलवे लाइनों पर दिन व रात में अलग अलग गश्त की जा रही है। लाइनों के साथ किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि पर नज़र रखी जा रही है। जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती तब तक सुरक्षा प्रबंध जारी रहेंगे।
बाइट: बीरबल कुमार यादव, आरपीएफ थाना प्रभारी, हिसार रेलवे स्टेशन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static