सड़कों की मरम्मत के लिए 24.65 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत

punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 11:07 AM (IST)

चंडीगढ़:  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में विभिन्न सड़कों को चौड़ा और सुदृढ़ करने के लिए 24.65 करोड़ रुपए से अधिक की राशि को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। लोक निर्माण (भवन और सड़कें) विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला चरखी दादरी में करनाल-असंध-जींद-हांसी-तोशाम-बेहल सोढ़ीवास सड़क को मजबूत करने के लिए 12.61 करोड़ रुपए से अधिक की राशि मंजूर की गई है। 

जिला यमुनानगर में सढ़ौरा कोटला सड़क से सढ़ौरा काला अम्ब सड़क तक लिंक रोड को चौड़ा करने और ऊंचा उठाने के लिए 5.47 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। जबकि जिला करनाल में दाबरकी से ढकवाला तक सड़क को चौड़ा और सुदृढ़ करने के लिए 3.90 करोड़ रुपए से अधिक की राशि तथा जिला चरखी दादरी में झुम्पा कलां बेहल कैरू से बेहल लोहानी तक सड़क को सुदृढ़ करने के लिए 2.67 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Related News

static