आरटीआई खुलासा : पैंशनर्स लोकसभा व राज्यसभा सांसदों की संख्या में भारी फर्जीवाड़ा

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 10:55 AM (IST)

चंडीगढ़ : लोकसभा, राज्यसभा व वित्त मंत्रालय से आर.टी.आई. में प्राप्त जानकारी से खुलासा हुआ है कि 2178 पूर्व सांसदों की सालाना पैंशन पर 70.50 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं लेकिन पैंशनर्स पूर्व सांसदों की संख्या में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार एस. शरत कुमार इकलौते पूर्व सांसद हैं, जिन्होंने स्वेच्छा से पैंशन लेने से इंकार कर दिया। पैंशनर पूर्व सांसदों में नामी फिल्मी सितारे, उद्योगपति व सभी दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं।

अहम सवाल सांसदों की संख्या को लेकर है, जिसमें पूर्व सांसदों को पैंशन बांटने वाला केंद्रीय पैंशन लेखा विभाग दोनों सदनों के पैंशनर पूर्व सांसदों की कुल संख्या 2178 बता रहा है तो लोकसभा व राज्यसभा सचिवालय यह कुल संख्या 4796 बता रहा है। सवाल है कि यह 2618 फर्जी पूर्व सांसद कौन हैं? आर.टी.आई. एक्टिविस्ट पी.पी. कपूर का कहना है कि इस मामले की जांच होनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static