37वें दिन भी संत गोपाल दास का अनशन जारी, समर्थन देने पहुंचे तंवर

punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2017 - 12:18 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज):गोचरण भूमि को मुक्त करवाने के लिए संत गोपाल दास का 37वें दिन भी अनशन जारी है, जिसके चलते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर कार्यकर्ताओं के साथ समर्थन करने पहुंचे। संत गोपाल दास को समर्थन देते हुए तंवर आज सारा दिन धनना स्थल पर ही रहेंगे। बता दें, कल प्रतिनिधि मंडल ने तंवर के साथ राज्यपाल कप्तान सिंहह सोलंकी से मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को संत की मांगों के साथ ही चल रहे अनशन से उन्हें अवगत कराते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की। वहीं इनेलो नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने संत को पूर्ण समर्थन देने का वादा किया। 
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि पूरे देश में 3 करोड़ 32 लाख एकड़ जमीन गोचरण की भूमि है। इस भूमि को मुक्त करवाकर गायों के लिए प्रयोग करने की मांग को लेकर संत गोपाल दास पिछले 36वें दिन से रोहतक स्थित मानसरोवर पार्क में अनशन पर बैठे हैं। पहले तो संत ने केवल भोजन के साथ पानी का भी त्याग कर दिया है, जिसके चलते हर दिन उनकी हालत बिगड़ती जा रही है। प्रशासन भी इस अनशन को देखते हुए सतर्क है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static