सपना चौधरी ने की केस रद्द करने की मांग

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2017 - 08:10 AM (IST)

चंडीगढ़ (बृजेन्द्र):लोक गायिका नजफगढ़, नई दिल्ली निवासी सपना चौधरी द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से जाति सूचक टिप्पणी करने के मामले में गुड़गांव में दर्ज हुए आपराधिक केस को रद्द करने की मांग को लेकर सपना चौधरी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने मामले को सपना चौधरी के बेल मामले के साथ 19 जुलाई के लिए सुनना तय किया है। मामले में हरियाणा सरकार और गुड़गांव के सतपाल तंवर को पार्टी बनाते हुए याचिका दायर की है। तंवर मामले में शिकायतकर्ता है।

एडवोकेट प्रेमजीत सिंह हुंडल के जरिए दायर याचिका में मांग की गई है कि 14 जुलाई, 2016 को एस.सी./एस.टी.(प्रिवैंशन ऑफ एट्रोसिटिस) एक्ट के तहत गुड़गांव के थाने में दर्ज केस को रद्द किया जाए। वहीं इस मामले में चल रही आगामी कार्रवाई भी खत्म की जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static