बड़ा हादसा टला: स्कूल बस में स्पार्किंग के कारण लगी आग, धुंआ देख खिड़की से कूदे बच्चे
punjabkesari.in Saturday, Sep 24, 2022 - 03:32 PM (IST)

फतेहाबाद( रमेश): धर्मशाला रोड पर शनिवार दोपहर को एक स्कूल बस में स्पार्किंग के कारण आग लग गई । बस में से धुआं निकलता देख चालक ने बस रोक दी। अफरा-तफरी में सारे बच्चे खिड़की में से बाहर कूद गए। गनीमत रही कि इस दौरान किसी बच्चें को नुक्सान नहीं पहुंचा।
बता दें कि शहर के संयास आश्रम रोड स्थित एक निजी स्कूल की बस दोपहर को बच्चों को लेकर जा रही थी जब धर्मशाला रोड पर पहुंची तो अचानक बस के अंदर से धुआं निकलने लगा। धुआं निकलता देख स्कूल बस में सवार छात्रों में हड़कंप मच गया। इस पर चालक ने तुरंत बस रोकी। इसके बाद बच्चे खिड़की से बाहर पानी में कूद गए। आस पास के दुकानदारों ने भी बच्चों को बाहर निकालने में मदद की। घटना की सूचना के बाद स्कूल प्रबंधन भी मौके पर पहुंचा।