रोड क्रॉस करते समय स्कूल बस ने छात्रा को कुचला, लोगों ने शव रखकर किया रोड जाम
punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 12:28 PM (IST)

रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले में बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया जहां तेज रफ्तार स्कूल बस ने छात्रा को कुचल दिया। हादसे के बाद आरोपी चालक फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक गांव खरसानकी निवासी दिया रेवाड़ी शहर के सरस्वती स्कूल में छठीं कक्षा में पढ़ती थी। बुधवार सुबह वह अपने माता-पिता के साथ स्कूल जाने के लिए निकली थी तभी रोड क्रॉस करते समय माता-पिता पीछे रह गए, जबकि दिया को स्कूल बस ने कुचल दिया।
वहीं लोगों ने बताया कि बस ओवर स्पीड थी। वहीं हादसे के बाद लोगों में रोष फैल गया। वहीं गुस्साए लोगों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। लोगों ने मांग की कि तुरंत बस चालक को गिरफ्तार किया जाए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)