स्कूल में लगी भीषण आग, एक महिला समेत 2 बच्चे मौत
punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2019 - 11:12 AM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी स्थित एएनडी स्कूल में लगी भयंकर आग लगने से एक महिला समेत दो बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुआ कॉलोनी स्थित 33 फुट रोड पर गंगा स्कूल के अंदर लगी सुबह अचानक आग लग गई।
आग लगने की घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई वहीं आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का कोशिश कर रही है। इस हादसे में अभी तक एक महिला समेत दो बच्चों के मरने की खबर सामने आ रही है।