पांचवीं कक्षा के बच्चों को बांटी गई दीमक लगी किताबें

punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 07:49 PM (IST)

फिरोजपुरझिरका, (ब्यूरो): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को पांचवीं कक्षा के 29 बच्चों को मुफ्त में किताबें वितरित की गई। मुख्य शिक्षक मोहनलाल, अमित कुमार, विजय सिंह ने बताया कि पहली से पांचवीं कक्षा की हिंदी, अंग्रेजी, गणित व प्रवेश अध्ययन की चार-चार किताबें है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

शिक्षक मोहन लाल ने बताया कि पहली कक्षा के 37, दूसरी के 30, तीसरी के 86, चौथी के 52 और पांचवी के 92 सेट आए हैं। धीरे-धीरे स्कूल पहुंचने वाले बच्चों को किताबें दी जा रही हैं। जबकि छठी से आठवीं कक्षा के लिए 7-7 किताबों के सेट हैं। पांचवीं क्लास के बच्चों ने बताया कि किताबों में दीमक लग रही है जिसे चिपकाना पड़ेगा। यह किताब है करीब 20 दिन पहले स्कूल में आई थी जिन्हें अपने शैक्षिक सत्र में बांटा गया है। 31 मार्च को पिछला सत्र पूरा हो चुका है। आठवीं और नवी कक्षा की छात्राओं ने बताया कि आज हमारी प्रिंसिपल नहीं आई है हमें कोई नहीं पढ़ा रहा। शिक्षक भी लेट आया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static