ट्रक में शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2022 - 01:17 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र) : यमुनानगर जिले के छछरौली रोड पर तिकोना चौक के पास हाईवे के किनारे ट्रक में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु की।
मृतक व्यक्ति की पहचान ओमबीर के रूप में हुई। जो थाना बुढ़िया के लाहोरी वाला इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। मृतक के बेटे गौरव ने बताया कि रात को उनकी पिता से बात हुई थी। उसके बाद लगातार फोन किया लेकिन फोन नहीं उठाया। सुबह पुलिस ने उन्हें सूचना दी और वह मौके पर पहुंचे। लेकिन मृत्यु के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी तरह का कोई निशान नहीं है। यह ट्रक कंबोज ट्रांसपोर्ट का है जहां ओमबीर लगभग डेढ़ महीने पहले ही नौकरी पर लगा था। उन्होंने कहा कि एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है। इस मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)