अब जेलों में चरखा चलाएंगे लंबी सजा वाले कैदी, सरकार देगी खादी को बढ़ावा

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 04:56 PM (IST)

रेवाड़ी (मोहिंदर भारती): खादी ग्राम उद्योग का प्रयास है कि फिर से प्रदेश में खादी को बढ़ावा दिया जाए। इसके लिए खादी ग्रामोद्योग की चेयरपर्सन गार्गी कंकड़ ने जिला जेल का दौरा किया। उन्होंने कैदियों से मुलाकात कर जेल का हाल जाना और कैदियों से भी इस विषय में बात की। उनका कहना है कि रेवाड़ी जिला जेल में अभी इसके लिए पर्याप्त जगह नहीं  है, लेकिन मार्च 2020 तक नई जेल बनकर तैयार हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि लंबी सजा काट रहे कैदियों को जिला कारागार में खादी से बनने वाली चीजों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। खादी ग्रामोद्योग का एक प्रयास है कि अन्य प्रांतों की तरह हरियाणा में भी खादी को पहले की तरह बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि जेलों में अब सूत कातने के लिए कैदियों से चरखें चलवाने का काम प्रदेशभर में जल्द ही शुरू किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static