सिरसा में सेशन जज के पति ने की आत्महत्या, मानसिक रूप से परेशान थे मृतक, खुद भी करते थे वकालत
punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 08:49 PM (IST)

सिरसा : महिला सेशन जज के पति गोपाल शर्मा द्वारा सरकारी आवास में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मृतक मानसिक तनाव से गुजर रहे थे। फांसी लगाने के बाद गोपाल को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।
सरकारी आवास में ही फंदा लगाकर की आत्महत्या
मिली जानकारी के अनुसार मृतक गोपाल खुद भी एक वकील थे। उनकी जज पत्नी की कुछ दिन पहले ही सिरसा में पोस्टिंग हुई थी। गोपाल शर्मा पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान थे। शहर के एक निजी अस्पताल से उनका इलाज भी चल रहा था। शुक्रवार दोपहर को उन्होंने अपने आवास पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया था। महिला जज के पति की मृत्यु की सूचना पाकर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)