सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती ने दिया दगा, नौकरी दिलाने के नाम पर की ठगी
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 02:33 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सोशल मीडिया से बने दोस्त पर विश्वास करना एक युवक को भारी पड़ गया। नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से सोशल मीडिया के दोस्त ने रुपए ठग लिए। इसकी शिकायत पीड़ित ने साइबर थाना ईस्ट पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, डीएलएफ फेज-3 के रहने वाले निरोजनी केरकेटा ने बताया कि उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए एक व्यक्ति से हुई थी। उसने अपने सोशल मीडिया दोस्त को बताया था कि उसे नौकरी की जरूरत है। इस पर उसने नौकरी दिलाने का वादा किया। आरोप है कि नौकरी के नाम पर सोशल मीडिया दोस्त ने उससे 17 जुलाई को नौकरी के नाम पर 40 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद से उसका न तो फोन उठा रहा है और न ही उसे नौकरी दिला रहा है। इस पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत केस दर्ज कर लिया है।