पानीपत में इंसानियत शर्मसार: उपायुक्त आवास के पास पड़ा रहा लावारिश शव, किसी ने नहीं ली सुध

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 10:30 AM (IST)

पानीपत (सचिन) : पानीपत जिले के लघु सचिवालय के पास बने उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक आवास के सामने पुल के नीचे सुबह से लावारिस व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला। व्यक्ति की उम्र लगभग 35 साल के करीब बताई जा रही है। सड़क किनारे पड़े शव को सुबह से लोग देखकर गुजरते रहे सामने से कई अधिकारियों का भी आना-जाना हुआ, परंतु किसी ने भी इसकी सुध नहीं ली। 

बताया जा रहा है कि जब इस बात की सूचना मीडिया कर्मी तक पहुंची तो डायल 112 पर सूचना दी गई। मृतक की वेशभूषा एक भिखारी जैसी है। परंतु मृतक व्यक्ति की अभी कोई पहचान नहीं हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के में भिजवाया गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static