फरीदाबाद में दुकानदार से लूटपाट, बदमाशों ने फायरिंग कर लूट की वारदात को दिया अंजाम

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 01:18 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद बल्लभगढ़ के सुभाष कॉलोनी में देर शाम किराने की दुकान में कुछ हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। 

दरअसल यह पूरी घटना देर शाम करीब 8:45 बजे की है, जब तीन हथियारबंद बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर दुकान पर आते हैं और हथियार के बल पर दुकान से लूटपाट करते हैं। दुकानदार के विरोध करने पर बदमाशों द्वारा उस पर गोली भी चलाई जाती है जिससे वह बाल-बाल बच गया, परंतु गोली दुकानदार के कंधे को छूकर निकल गई। घायल अवस्था में दुकानदार को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जाता है। 

एसीपी मुनीष सहगल ने बताया कि तीनों हथियारबंद बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले किसी व्यक्ति की मोटरसाइकिल को चोरी करके लाए थे और चोरी की मोटरसाइकिल से इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पूरे शहर भर में नाकाबंदी कर दी है। जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static