बाईपास बनाने को लेकर पत्नी व बच्चों सहित धरने पर बैठे दुकानदार, भूख हड़ताल की दी चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2019 - 05:47 PM (IST)

नरवाना(गुलशन): नरवाना बाईपास की  मांग को लेकर नए बस स्टैंड मार्केट के दुकानदारों का धरना 24 वें दिन भी जारी रहा। इसमें खास बात यह रही कि दुकानदार अपनी पत्नी और बच्चों सहित धरने पर बैठे हैं। आज धरने के दौरान व्यापारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह परिवार सहित भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इस दौरान दुकानदारों ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

PunjabKesari, haryana

नरवाना में बाईपास मामला तूल पकड़ता जा रहा ह।  500 परिवार रोजगार बचाने के लिए जंग लड़ रहे हैं कि रोजगार बचाना है बाईपास लाना है। दुकानदार वेद प्रकाश  ने बताया कि 24 दिन से हम धरने पर बैठे हैंं। धरने की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है, हम परिवार सहित भूख हड़ताल पर बैठेंगे। दुकानदार ने कहा कि हम मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दे चुके है, अगर बाईपास नहीं बना तो हम चुनाव का बहिष्कार कर देंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static