यूपीएससी में 73वीं रैंक हासिल कर श्रेष्ठ तायल ने किया परिजनों का सिर ऊंचा
punjabkesari.in Saturday, Apr 28, 2018 - 06:25 PM (IST)

पलवल(गुरूदत्त गर्ग): पलवल के श्रेष्ठ तायल ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 73 वीं रैंक हासिल करके अपने और अपने माता-पिता और बहन के सपने को साकार किया है। श्रेष्ठ तायल का सपना संघ लोक सेवा आयोग के जरिए भारतीय राजस्व सेवा में अपनी सेवाएं देने का था, जिसे उसने साकार किया। श्रेष्ठ तायल की इस उपलब्धि पर न केवल तायल परिवार को खुशी हुई है बल्कि पूरे पलवल शहर के लोगों को बेहद ख़ुशी हुई है। तायल परिवार को इस ख़ुशी की बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।
श्रेष्ठ का कहना है अभी भी मुझे सपना सा लग रहा है मैं एक बार फिर यूपीएससी का परिणाम देखना चाहता हूं। पलवल न्यू कोलोनी निवासी चार्टेड अकाउंटेंट आर के तायल के पुत्र श्रेष्ठ तायल का सपना था, भारतीय रेवेन्यु विभाग में अधिकारी बनने का जिसके लिए उसने जूनून के साथ तैयारियां की थी।
घर में चार्टेड अकाउंटेंट पिता और आर्किटेक्ट माता अमिता के साथ-साथ बड़ी बहन का श्रेया तायल का मार्गदर्शन मिला था। श्रेष्ठ ऐसा कुछ करना चाहता था जिससे माता पिता और बहन का सिर उंचा हो सके। दो साल लगातार गहन अध्यन करने के पश्चात यूपीएससी की परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था जिसमें आम तौर पर देश भर के आठ -दस लाख युवा एप्लाई करते हैं।
अपनी इस कामयाबी के लिए श्रेष्ठ तायल ने अपनी मेहनत, माता-पिता का आशीर्वाद और बड़ी बहन एवं दोस्तों के मार्गदर्शन को श्रेय दिया है। श्रेष्ठ के पिता आर के तायल क्यूंकि सीए हैं उन्हें राजस्व की घर से ही नालेज थी। श्रेष्ठ ने सीए और सीएस की परीक्षाएं भी अच्छे स्कोर के साथ पास की हैं लेकिन उनका सभी का सपना आईआरएस बनने का था, जिसके लिए देश में 73 वीं रेंक प्राप्त कर वह फूले नहीं समा रहे हैं।