मालगाड़ी के डिब्बे के दरवाजे से टूटा सिग्नल, बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Wednesday, Jan 29, 2020 - 01:40 PM (IST)

जींद(हिमांशु): दिल्ली-बङ्क्षठडा रेलमार्ग पर मानसा स्टेशन के पास मालगाड़ी के डिब्बे का दरवाजा खुला रहने की वजह से सिग्रल टूट गया। सिग्रल के टूटे जाने की वजह से बङ्क्षठडा की ओर से जींद आने वाली कुछ गाडिय़ों पर असर पड़ा है जो अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंची हैं। गनीमत यह रही की सिग्रल के टूटे जाने की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। दिल्ली-बङ्क्षठडा लाइन पर जींद से नरवाना होते हुए एक मालगाड़ी रवाना हुई थी। 

नरवाना से मानसा के बीच मालगाड़ी के सभी दरवाजे बंद थे। मानसा स्टेशन के पास अचानक एक डिब्बे का दरवाजा खुल गया और वह सीधे सिग्रल से जा टकराया और टूटकर सिग्रल दूर जा गिरा। सूचना रेलवे अधिकारियों को दी गई जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने उसे ठीक करवाने का कार्य शुरू किया और सुचारू रूप से रेल यातायात को बहाल किया गया। सिग्रल को ठीक करने के लिए जींद से भी टीम ने मानसा में दस्तक दी।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static