सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ गैंग के निशाने पर रैपर हनी सिंह, मिली जान से मारने की धमकी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 06:36 PM (IST)

नई दिल्ली (कमल कंसल) : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब रैपर हनी सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद हनी सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है और सुरक्षा की मांग की है। धमकी देने वाले गोल्डी बराड़ गैंग के लोग बताए जा रहे हैं। हालांकि रैपर की शिकायत पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

मीडिया से बातचीत के दौरान हनी सिंह ने बताया कि उनके स्टाफ को कॉल आई है कि वे गोल्डी बराड़ गैंग से संबंध रखते हैं और मुझे मारने की धमकी दे रहे हैं। जिसके लिए हनी ने सीपी को इस मामले से अवगत करवाया है और सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है लेकिन मुझे बहुत डर लग रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस को हमने सभी साक्ष्य दिए हैं। सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर हनी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की है।

हनी ने बताया कि लोगों ने हमेशा मुझे बहुत प्यार दिया है और इस तरह का धमकी आने के बाद वे और उनका परिवार पूरी तरह से डर गया है। उन्होंने कहा कि मुझे जिंदगी में सिर्फ एक ही चीज से डर लगता है और वो है मौत। उन्होंने बताया कि उनके पास ये कॉल विदेशी नंबर से आए हैं और इसके साथ ही कुछ वॉयस नोट्स आए हैं। बता दें कि इससे पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की इसी गैंग ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। गौरतलब है कि कुझ दिन पहले ही पुलिस ने गोल्डी बराड़ सहित 14 गैंगस्टरों को आतंकवादी घोषित कर दिया था।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static