सिरसा में किसानों ने किया रोष प्रदर्शन, फसल बर्बादी को लेकर 50000 का मांगा मुअावजा

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 05:27 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह):पिछले दिनों सिरसा जिला में आगजनी से राख हुई फसलों के मुआवज़े व् अन्य मांगों को लेकर किसान सभा के बैनर तले किसानों ने लघुसचिवालय में रोष प्रदर्शन कर सिरसा की उपायुक्त को मांगपत्र सौंपा। साथ ही उन्होंने किसानों को अगली बुआई और चारे के लिए मुआवज़े के रूप में 50000 रूपये दिए जाने की मांग भी की। 
PunjabKesari

गौरतलब है कि सिरसा जिले में पिछले दिनों गांव देसूमलकाना सहित आधा दर्जन गांव में आगजनी से सैकड़ों एकड़ खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी। आगजनी से हुए नुक्सान की मांग को लेकर आज किसान सभा के जिला प्रधान सुरजीत सिंह जिले के दर्जनों किसानों के साथ लघुसचिवालय पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि किसानों को अगली बुआई और चारे के लिए मुआवज़े के रूप में 50000 रूपये दिए जाये। और नई फसल बीमा योजना को बंद कर स्वामीनाथन रिपोर्ट की सिफारिशो को लागू किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static