महंगा लहंगा न दिलाने पर सरे बाजार भाई से झगड़ पड़ी बहन, देखें वायरल वीडियो(VIDEO)
punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 03:45 PM (IST)
फरीदाबाद(अनिल राठी): शादी हो और मनपसंद के कपड़े ना मिले तो फिर मजा नहीं आता। एक ऐसा ही मामला उस समय सामने आया जब बल्लभगढ़ के बाजार में एक भाई अपने परिवार के साथ अपनी बहन को शादी का जोड़ा दिलाने के लिए आए। यहां बहन महंगा लहंगा न दिलाने पर भाई से झगड़ पड़ी। झगड़ते-झगड़ते भाई-बहन सड़क पर पहुंच गए। जहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को बल्लभगढ़ के बाजार में एक भाई अपने परिवार के साथ बहन को शादी का जोड़ा दिलाने के लिए आए। यहां बहन ने जो शादी का जोड़ा पसंद किया था वह ज्यादा कीमत का था, लेकिन भाई और इसकी मां उसको कम कीमत का लहंगा दिलवा रहा थे।
बस इसको लेकर दोनों में तू-तू मैं-मैं हो गई और बाद में दोनों झगड़ते हुए सड़क पर आ गए। इसके साथ ही युवती ने अपने पति के लिए 10000 का कोट पसंद किया था जिसे दिलाने में इसका भाई और इसकी मां असमर्थ थे। इसको लेकर मामला इतना बढ़ गया कि बीच बाजार में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरु हो गया। यह पूरी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।