नफे सिंह राठी हत्याकांड में आरोपियों से SIT ने 4 घंटे तक की पूछताछ, पुलिस की अलग-अलग टीमें कर रही जांच

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2024 - 06:14 PM (IST)

बहादुरगढ़: इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड में आरोपियों से पुलिस ने 4 घंटे तक पूछताछ की। मामले में 3 आरोपी बिजेंद्र राठी, संदीप राठी और राजपाल उर्फ पालेराम शर्मा से एसआईटी ने के लाइनपार थाना में करीब 4 घंटे तक पूछताछ की।

वहीं इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी के परिवार को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले को बहादुरगढ़ पुलिस ने काबू कर लिया है। पुलिस ने उसे राजस्थान से हिरासत में ले लिया है। आरोपी के यहां आने के बाद उससे भी पूछताछ की जाएगी। एसआईटी ने BJP के पूर्व MLA नरेश कौशिक को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। शाम करीब 5 बजे पूर्व विधायक भी लाइनपार थाना में पहुंच चुके है।

पुलिस की अलग-अलग टीमें कर रही जांच

आपको बता दें कि नफे सिंह राठी हत्याकांड की जांच पुलिस की अलग-अलग टीमें कर रही हैं। शुक्रवार को कांग्रेस नेता बिजेंद्र राठी, उनके बेटे संदीप राठी के अलावा नगर परिषद उपाध्यक्ष व भाजपा नेता पालेराम उर्फ राजपाल शर्मा को बुलाया गया। सुबह करीब पौने 11 बजे बिजेंद्र राठी और संदीप राठी लाइनपार थाने पहुंचे। वहीं पालेराम उर्फ राजपाल शर्मा दोपहर 2.30 बजे एसआईटी के सामने पेश हुए। बिजेंद्र और संदीप से करीब 4 घंटे और पालेराम से ढाई घंटे तक पूछताछ की गई।

गौरतलब है कि रविवार को इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी जब आसौदा से लौट तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर नफे सिंह राठी और उनके साथी कार्यकर्ता जयकिशन की हत्या कर दी थी। हमले में भांजा संजय और गनमैन संजीत घायल हो गए थे। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए थे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static