Tomato Price Hike: आसमान छू रहे टमाटर के दाम, खरीदने से कतराने लगे ग्राहक

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 12:04 PM (IST)

अंबाला (अमन) : घर की रसोई में रोजाना इस्तेमाल होने वाले टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं और लोग टमाटर के दाम मात्र सुनकर ही अपने कानों को हाथ लगा रहे हैं क्योंकि टमाटर लगभग हर सब्जी में इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में टमाटर के बढ़ते दाम जनता की चिंता बढ़ा रहे हैं और यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि इस समय टमाटर आम आदमी की जेब से और पहुंच से बिल्कुल बाहर हो गया है।

सब्जी विक्रेता का कहना है कि जहां कुछ दिनों पहले टमाटर लगभग 30 से 40 रुपए किलो बिकते थे। वहीं आज टमाटर 80-90 पार कर चुके हैं। ऐसे में ग्राहक भी सोच में पड़ा रहता है कि टमाटर खरीदे या नहीं। टमाटर खरीदने से ग्राहक अब कतराने लगे हैं, बाकी सब्जियों के दामों का भी सब्जी विक्रेता ने जिक्र किया। सब्जियों के दाम बढ़ने की वजह से उनकी बिक्री पर भी असर पड़ रहा है और ग्राहक बहुत कम आ रहे हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static