मधुबन पुलिस अकादमी में तैनात जवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, सेना से रिटायर होने के बाद पुलिस में...भर्ती

punjabkesari.in Monday, Oct 09, 2023 - 02:57 PM (IST)

करनालः जिले के स्टौंड़ी गांव के पास तेज रफ्तार कार ने बुलेट बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रोहतक निवासी पुलिस कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान जसमेर सिंह के रूप में हुई है। वह हाल ही में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था और मधुबन में ट्रेनिंग पर था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची  पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा शव उनके हवाले कर दिया जाएगा।

PunjabKesari

गांव बल्ला से आ रहा था मधुबन

जानकारी के अनुसार जसमेर मूल रूप से सफीदों के हाट गांव का रहने वाला था, जो अब रोहतक के विजय नगर में परिवार के साथ रह रहा था। 3 माह पहले ही जसमेर पुलिस की 5th बटालियन में भर्ती में हुआ था। वह अभी मधुबन में ही ट्रेनिंग सेंटर पर ट्रेनिंग ले रहा था। रविवार को वह अपनी बहन राजबाला के घर गांव बल्ला में गया हुआ था। सोमवार सुबह वह अपनी बहन के घर से ही बुलट बाइक पर सवार होकर मधुबन में ट्रेंनिंग पर आ रहा था। जब वह गांव स्टौंडी के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।

30 मीटर तक घसीटता ले गया कार सवार

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि करीब 30 मीटर तक जसमेर बाइक सहित सड़क पर घसीटता हुआ गया। जैसे ही बाइक सड़क पर गिरी तो जसमेर का सिर सड़क से जा टकराया। मौके पर ही जसमेर की मौत हो गई। जसमेर 2 बच्चों का पिता था। उसके पास एक लड़का और एक लड़की है। बेटे की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। जसमेर करीब 15 साल आर्मी में भी देश सेवा कर चुका है। आर्मी से रिटायर्ड होने के बाद वह पुलिस में 3 माह पहले ही भर्ती हुआ था।

पुलिस CCTV कैमरे खंगाल रही

सदर थाना के जांच अधिकारी अजैयब सिंह ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है। जल्द ही आरोपी गाड़ी चालक पुलिस की गिरफ्त में होगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static